Bageshwar Breaking: तारीख पे तारीख लेकिन प्रमाण पत्र नहीं मिला, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन पर उतरे चिह्नित राज्य आंदोलनकारी

— साइलेंट जोन में लाउडस्पीकर लगाने से रोका
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों ने आज कलक्ट्रेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। लाउडस्पीकर से नारेबाजी करने पर डीएम ने उन्हें रोका। उन्होंने प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि बागेश्वर, गरुड़, कपकोट के 352 आंदोलनकारियों को कई बार चिह्नीकरण हो गया है, लेकिन उन्हें आंदोलनकारी होने का अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिल सका है। जिला और तहसील प्रशासन उन्हें तारीख पर तारीख दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की दमनकारी नीति को वह कतई सहन नहीं करने वाले हैं। किसी भी हालत में उन्हें प्रमाणपत्र दिए जाने चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो वह चुनाव बहिष्कार के साथ अन्य निर्णय लेंगे।
इस दौरान आंदोलनकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से सभा कर रहे थे। जिलाधिकारी महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंस पर थे। उन्हें यह नागवार गुजरा और उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के माध्यम से लाउडस्पीकर बंद कराया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय साइलेंट जोन में आता है। जिसकी सूचना पट पर भी दर्ज है। इस दौरान गोविंद बल्लभ पांडे, गोकुल जोशी, भूपाल सिंह, मोहन चंद्र उप्रेती, प्रकाश सिंह खेतवाल, जगदीश सिंह चौहान, कुंदन सिंह ऐठानी, कैलाश पाठक, नवीन जोशी, मुन्नी जोशी आदि मौजूद थे