HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: बिट्टू के नेतृत्व में कई युवाओं ने थामा कांग्रेस का...

Almora News: बिट्टू के नेतृत्व में कई युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, वर्ष 2022 में सत्ता से बेदलख हो जाएगी भाजपा—पूर्व दर्जा मंत्री

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि इस दफा युवाओं का कांग्रेस की तरफ जबर्दस्त झुकाव है। लगातार युवा कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में आज कई युवाओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को अंग्रवस्त्र भेंट कर उनका कांग्रेस पार्टी मेंं स्वागत किया।

इस मौके पर श्री कर्नाटक ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब वर्ष 2022 में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी और कांग्रेस सत्तारूढ़ होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति विकास विरोधी रही है और अब जनता उसके झूठे आश्वासनों को समझ चुकी है, क्योंकि देश के अन्नदाता सड़क पर हैं, बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। इतना ही नहीं पूरा उत्तराखण्ड ड्रग्स व मादक पदार्थो की तस्करी का अड्डा बन गया है और युवा, छात्र-छात्रायें व बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस मौके पर गौरव अवस्थी, रोहित शैली, मनीष तिवारी, राहुल कुमार व हेम जोशी समेतम कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय बिष्ट ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub