सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
तहसील के ताकुला ब्लाक के चार न्याय पंचायतों बैगनिया, चनोदा, सोमेश्वर व ढौनीगाड़ के गांवों में ग्रामीण एक अदद जन्म प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर में संशोधन कराने को तरस रहे हैं। जन शिकायतें हैं कि ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्र में यदा—कदा ही मिलते हैं। इसके लिए परेशान लोगों का कहना है कि जो परिवार रजिस्टर आनलाईन दर्ज हुए हैं, उनमें कई त्रुटियां हैं, मगर पंचायत अधिकारी के नहीं मिल पाने से इनमें सुधार नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के एडवोकेट सुन्दर सिंह राना ने बताया कि परिवार रजिस्टर की प्रविष्टियों में कई खामियां पायी जा रही हैं, लेकिन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उनके पास जा रहे लोगों को परिवार रजिस्टर में संशोधन के लिए सीएससी सेंटर जाने को बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिर सुधार के लिए लोगों को भटकाया जा रहा है।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, आज मिले मात्र 15 पॉजिटिव
Almora : लमगड़ा के गांवों के दौरे पर पहुंचे पिलख्वाल, पूछे हाल—समाचार, सेवा ही संगठन अभियान