सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
नगर पंचायत बोर्ड कपकोट की बैठक आज नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकास कार्यों पर विस्तृत मंथन और भवन स्व कर समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बुधवार को आयोजित बैठक में 15 वें वित्त से प्राप्त धनराशि को सभी वार्ड के सदस्यों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 102 स्वीकृत आवासों की प्रगति और थर्ड पार्टी आवेदन सत्यापन पर चर्चा हुई। नगर पंचायत में होने वाले विकास कार्यों में बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए सात वार्डों में स्वकर लागू करने का प्रस्ताव पास किया गया। पर्यटन की दृष्टि से आवगमन में सुचारू बनाने के लिए दो ई-रिक्शा क्रय करने को बोर्ड ने सहमति दी। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने और दो हाइमास्क लगाने का निर्णय लिया गया। पंचायत को पालीथिन मुक्त करने के लिए प्रत्येक घर को जूट का थैला भी उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सभासद शामली देव, तनुज तिरुवा, दीपक ऐठानी, हेमा देवी, प्रवीन ऐठानी, डुंगर सिंह रावत, ईओ नवीन कुमार, सनी सैनी, कवींद्र सिंह, सुंदर कोरंगा आदि मौजूद थे।