HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में उठी कई समस्याएं

अल्मोड़ा: वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में उठी कई समस्याएं

✍️ बंदरों के आतंक से मुक्ति मिले और नालियां दुरुस्त हों

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ नागरिकों की संस्था ‘डे केयर सेंटर’ ने नगर में व्याप्त कई समस्याओं पर मंथन किया और प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से इन समस्याओं से निजात दिलाने की पुरजोर मांग उठाई। बंदरों के आतंक से निजात दिलाने और बरसात से पहले नालियों की मरम्मत करने की मांगें भी शामिल हैं।

नगर के रैमजे इंटर कॉलेज सभागार में डे केयर संस्था की बैठक आयोजित की गई। संस्था सदस्यों ने नगर में लगातार बढ़ रहे कटखने बंदरों के आंतक पर चिंता जताई। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। साथ ही रानीधारा मार्ग की जल्द मरम्मत करने, धारानौला तक ई रिक्शा का संचालन करने, नगरपालिका द्वारा चलाई जा रही सीटी बस का व्यवस्थित संचालन करने की मांग की है। नगरपालिका से बरसात से पहले नगर की नालियों की मरम्मत करने की भी मांग की। ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत बिलों के साथ अतिरिक्त सिक्युरिटी लिये जाने पर कड़ी व्यक्त की गई। बैठक की अध्यक्षता हेम चंद्र जोशी और संचालन डा. एमसी कांडपाल ने किया। बैठक में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गोकुल सिह रावत, गजेन्द्र सिंह, चन्द्रमणी भट्ट, आनन्द सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, पुष्पा कैड़ा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सुनैना मेहरा, रमा भट्ट, आनन्द बल्लभ लोहनी, शंकर दत भटट, तारा चंद्र साह, किशोर चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र पांडे, गिरीश चन्द्र जोशी, डा. अरुण पंत, चन्द्रशेखर सिंह बनकोटी, विपिन चन्द्र जोशी, देव सिहं टंगडिया, गिरीश चन्द्र जोशी, गजेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments