सीएनई रिपोर्टर बागेश्वरः मंगलवार की रात जनपद में मौसम ने अचानक करवट बदली। देर रात को आंधी तूफान व गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी हुई जबकि उंचाई वाले हिस्सों में कुछ देर तक ओलावृष्टि हुई।
मंगलवार की सायं दस बजे बाद अचानक मौसम खराब हुआ। बिजली चमकने के साथ ही तूफान आया। जिससे कई लोगों के घरों के बाहर रखा सामान व टीवी के डिश आदि को नुकसान हुआ है। जनपद में इस दौरान हल्की बरसात भी हुई वहीं जौलकांडे, शीशाखानी, बोरगांव आदि क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि हुई। हल्की बरसात व कुछ क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से बुधवार की सुबह ठंडी हवाएं चलती रही जबकि दोपहर में तपन भरी धूप खिली रही। हल्की बरसात से जहां खेती को कोई फायदा नहीं हुआ है वहीं इससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है। हल्की बरसात से जनपद के कई क्षेत्रों में लगी आग भी बुझ गई है।