ग्रामीणों ने तैयार किया भविष्य का खाका
सुयालबाड़ी (सीएनई रिपोर्टर): ग्राम पंचायत कमोली के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से आयोजित ‘खुली बैठक’ में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर आगामी विकास योजनाओं का खाका तैयार किया। बैठक में मुख्य रूप से सरकारी योजनाओं के चयन और उनके क्रियान्वयन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।

ग्राम प्रधान तरुण कांडपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में विकास की प्राथमिकताओं को तय किया गया। बैठक की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें केवल औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं, बल्कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VDO) चेतना बुधराकोटी और उद्यान सहायक राजेंद्र कुमार की उपस्थिति में तकनीकी और कृषि आधारित विकास पर भी जोर दिया गया।
बैठक के मुख्य बिंदु:
- योजनाओं का चयन: ग्राम सभा के भीतर बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और जल संरक्षण से जुड़ी नई योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया।
- उद्यान विकास: उद्यान सहायक की मौजूदगी में ग्रामीणों को बागवानी और सरकारी सब्सिडी वाली योजनाओं की जानकारी दी गई।
- जनभागीदारी: क्षेत्र पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अपने सुझाव साझा किए।
- सामूहिक सहयोग: बैठक के अंत में सभी उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान तरुण कांडपाल के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए ग्राम सभा के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए सामूहिक सहभागिता अनिवार्य है। जब सरकारी तंत्र और ग्रामीण मिलकर काम करते हैं, तभी विकास की योजनाओं का लाभ धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुँच पाता है।

