सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के सल्ट थानांतर्गत एक 18 वर्षीय व दूसरा 20 वर्षीय युवक 02.29 लाख रुपये के गांजे के साथ पकड़े गए। जो पहाड़ के गांवों के गांजा खरीदकर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को तस्करी कर रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ व सल्ट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पेसिया बैण्ड के पास चेकिंग की, तो एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी चेकिंग के दायरे में आ गई। मोटरसाइकिल में सवार दो युवाओं 18 वर्षीय मंजीत पुत्र जोगेन्द्र सिंह, निवासी हरथला, थाना सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश व 20 वर्षीय राजेन्द्र सेन पुत्र रामस्वरूप सेन, निवासी रोनी जाथान, जिला अलवर, राजस्थान के कब्जे से कुल 15.27 किग्रा गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 2.29 लाख रुपये बताई गई है। दोनों युवाओं को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। साथ उनकी मोटरसाइकिल सीज कर ली गई।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि दोनों आरोपी गांजे को सल्ट के आसपास के गांवों से एकत्र कर मुरादाबाद की ओर ले जा रहे थे। जहां ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, एएसआई पूरन चन्द्र पांडे, कानि. मो. मंसूर, भूपेन्द्र पाल व मनमोहन सिंह शामिल रहे।