Uttarakhand Breaking : दून मेडिकल कालेज में ICMR COVID-19 Portal के covid data में हेरफेर, Fake corona report की गई तैयार

सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। प्रदेश के सबसे बड़े सरकार अस्पताल दून मेडिकल कालेज में कोविड जांच रिपोर्ट में हेर—फेर किये जाने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है।
यहां कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर गलत रिपोर्ट तैयार की गई है। 25 मई को यह धांधली आईसीएमआर के पोर्टल पर हुई थी, जिसका पता अब चला है। अस्पताल के डॉ. केसी पंत ने इस मामले का खुलासा किया है।
उनका कहना है कि रिपोर्ट में उन्हें कुछ तकनीकी कारणों से शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि निगेटिव को पॉजिटिव और पॉजिटिव व्यक्ति को निगेटिव दिखाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह काम विभाग के ही किसी व्यक्ति ने किया है, जो इस पोर्टल का अधिकृत नियुक्त किया गया है। डॉटा में छेड़छाड़ करने वाला मेडिकल या लैब का व्यक्ति ही हो सकता है।
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशुतोष सयाना प्राचार्य ने मामले की पुष्टि की है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और शासन—प्रशासन के संज्ञान में यह बात डाल दी गई है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : प्रदेश में थम रही कोरोना की रफ्तार, 3354 मरीजों ने जीती जंग, 589 नए केस
Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार