Bageshwar News: सड़क व पुल निर्माण नहीं होने तक लड़ाई जारी रखने का ऐलान, धरने पर अडिग मंडलसेरा वासी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शिलान्यास के बाद भी मंडलसेरा में पुल व सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इस बात से नाराज मंडलेसरा के लोगों का धरना जारी रहा। यहां हुई सभाा में वक्ताओं ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।
जन जागृति समूह के बैनर तले क्षेत्र के लोग शुक्रवार को पीपलचौक मंडलसेरा में आयोजित धरना स्थल पर पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के लोग सड़क व पुल की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। उसके बाद भी आज तक न पुल बन सकी और न सड़क। बारिश के दिनों में कुंती और डुगागाड़ नाला उफान पर रहता है। इस कारण लोगों का खासी परेशानी होती है। सड़क, नाली का निर्माण होगा तो पानी नदी में चला जाएगा और बड़ा खतरा हमेशा के लिए टल जाएगा। इस मौके पर कैलाश चंद्र जोशी, प्रताप सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह, भूपाल सिंह रौतेला, कुंवर सिंह कोरंगर, भगवती बनकोटी, नीता रावत, कमला रौतेला, बेबी कोरंगा, निर्मला रावत, बसंती जोशी, दीपा जोशी आदि मौजूद रहे।