हिमाचल : मानव भारती यूनिवर्सिटी ने बेची 41000 फर्जी डिग्रियां, ईडी ने की 194 करोड़ की संपत्ति सीज, जांच जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश की निज़ी यूनिवर्सिटी मानव भारती में अभी तक का सबसे बड़ा फर्जी डिग्री का मामला उजागर हुआ है। फर्जी डिग्री मामले में…

शिमला। हिमाचल प्रदेश की निज़ी यूनिवर्सिटी मानव भारती में अभी तक का सबसे बड़ा फर्जी डिग्री का मामला उजागर हुआ है। फर्जी डिग्री मामले में 440 करोड़ की संपत्ति में से ईडी ने 194 करोड़ की संपत्ति सीज कर ली है। ये संपति अधिकतर करनाल के रहने वाले राजकुमार राणा व उसके परिवार के नाम पर है। इसमें 7 करोड़ से ज्यादा एफडी है जबकि अन्य पैसा बैंक खातों व संपति का है। मानव भारती ने 2009 से बनने के बाद 17 राज्यों में फर्जी डिग्री का गोरखधंधा चलाया। मानव भारती यूनिवर्सिटी ने माधव यूनिवर्सिटी से मिलकर ये गोरखधंधा चलाया। जांच एजेंसियों की माने तो मानव भारती ने 41000 फर्जी डिग्रियां बेची जिनमें से 36000 डिग्रियों पर जांच चल रही है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आपसी विवाद में पत्नी ने किया पति पर सिलबट्टे से वार, मौत

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने एक एसआईटी गठित की जिसने जांच को आगे बढ़ाया। जांच के लिए 4 टीम बनाई गई। जिसमें आज तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। राणा का परिवार अभी ऑस्ट्रेलिया में है उनको प्रदेश में लाने की कोशिश चल रही है। राणा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। राणा ने अपनी पत्नी के नाम पर हिमाचल में यूनिवर्सिटी बनाई। तत्कालीन भाजपा सरकार की कैबिनेट ने पहले यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया लेकिन एक साल के बाद ही 2009 में धूमल सरकार ने यूनिवर्सिटी खोलने की अनुमति दे दी। डीजीपी ने बताया कि अभी मामला खत्म नहीं हुआ है। मामले में जांच चल रही है इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *