नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे को निर्वाचित घोषित किया गया है और उन्होंने पूर्वानुमानों के अनुरूप ही अपने एक मात्र प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को भारी अंतर से पराजित किया है।
कांग्रेस के चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को चुनाव नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि खडगे ने 6825 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए मतदान में कुल 9385 वोट पड़े थे। खडगे को 7897 तथा थरूर को 1072 मत मिले हैं। मतदान में 416 मत अवैध घोषित किये गये हैं।
उन्होंने चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत को खारिज करते हुए कहा कि मतगणना सभी मतों को मिलाकर की गई है और इससे यह भी अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है कि किस प्रत्याशी को किस क्षेत्र से ज्यादा या कम वोट मिले हैं। इससे यह संभावना भी समाप्त होती है कि किस डेलीगेट्स को उसके वोट के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
खडगे की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी और उन्हें पूरे देश कांग्रेस नेतृत्व के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था। उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर ने बीच में शिकायत भी की थी वह जिस भी राज्य में प्रचार के लिए जा रहे थे वहां के प्रदेश अध्यक्ष तक उनको मिलने नहीं आ रहे थे।
उन्होंने कहा “कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 18 डी के तहत मैं चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री घोषित करता हूं कि इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ और आज दोनों उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों के समक्ष वोटों की गिनती की गई। कांगेस अध्यक्ष के चुनाव मे दो प्रत्याीशी खडगे और थरूर चुनाव मैदान में थे।”
मिस्त्री ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि पार्टी नये अध्यक्ष का स्वागत करेगी और जिस तरह से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया था उसी तरह का कार्यक्रम खडगे की भी ताजपोशी को लेकर भी करने का विचार है।
खडगे, सीताराम केसरी के बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से पहले व्यक्ति हैं जो कांग्रेस के अध्यक्ष बन रहे हैं। करीब ढाई दशक बाद पार्टी में गांधी-नेहरू परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस का नेतृत्व करने जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि कर्नाटक के पुराने नेता खडगे कांग्रेस के प्रथम परिवार के विश्वास पात्र हैं और वह उनके साथ तालमेल बिठाकर ही पार्टी को आगे बढाएंगे। उनके सामने पहली अग्नि परीक्षा हिमाचल और गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधान चुनाव हैं। डा थरूर ने एक ट्वीट कर खडगे को उनकी जीत पर बधाई दी है।