HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: लगन व मेहनत से पार्टी प्रत्याशी को बनाएं विजयी—लुंठी

बागेश्वर: लगन व मेहनत से पार्टी प्रत्याशी को बनाएं विजयी—लुंठी

✍🏿 कांग्रेस जिला प्रभारी बोले, महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही चुनाव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह लुंठी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पूरी लगन, मेहनत से गांव—गांव जाकर पार्टी प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियां बताएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ रही है। उन्होंने जिला चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया।

शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी लुंठी का फूल मालाओं से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया। लोकमणि पाठक, ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, बसंत कुमार, देवेंद्र परिहार, गोविंद बिष्ट, सुनील भंडारी, हरीश त्रिकोटी, नवीन टम्टा, किशन कठायत, राजेंद्र सिंह राठौर, भैरवनाथ टम्टा समेत 54 कार्यकर्ताओं को जिला चुनाव संचालन समिति का दायित्व सौंपा गया। जिला प्रभारी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की कुनीतियों से जनता तंग आ गई है। कांग्रेस पर उनकी नजर है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments