बागेश्वर: शहर का साफ—स्वच्छ बनाएं— आशीष भटगांई

✍️ जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाएं। डोर…

शहर का साफ—स्वच्छ बनाएं— आशीष भटगांई

✍️ जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाएं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को बढ़ाएं। घरों से निकलने वाले कूड़े का पृथक्करण कर उचित निस्तारण करें। आम जनमानस को भी सूखे, गीले कूड़े के प्रति जागरूक करें। गंगा की सहायक नदियों एवं उसमें गिरने वाले गधेरों में बृहद स्तर पर स्वच्छ रखेंगे। नदियों में कतई भी कचरा एवं गंदगी नहीं जाए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लीगेसी वेस्ट के साथ ही नगर निकायों में सूखे, गीले कूड़े के उचित निस्तारण, प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई। लिगेसी वेस्ट के निस्तारण को लेकर नगर पालिका ने बताया कि 93 लाख की डीपीआर शासन को भेजा है। जिसके अंतर्गत पुराने कूड़े की छंटाई कर निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने धनराशि की स्वीकृति के लिए शासन से पत्राचार करने के निर्देश दिए। कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड निर्माण के लिए जल्द टेंडर आमंत्रित करने को कहा। बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जलसंस्थान अधिशासी अभिंतया सीएस देवड़ी, सिंचाई केके जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मोहम्मद यामीन शेख आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *