सीएनई ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सीएसआईआर के माध्यम से 5 स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस ‘‘मेक शिफ्ट अस्पताल’’ बनाने का निर्णय लिया है। ये अस्पताल शिमला, टाण्डा, नालागढ़, उना और नाहन में बनेंगे।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb
उन्होंने बताया कि शुरु में यह अस्पताल 50 बिस्तर वाले होंगे और सभी सुविधायों से सुसज्जित होंगे। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल गंभीर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए प्रबंधन में सहायक सिद्ध होंगें। उन्होंने बताया कि यह फैसला कल शाम हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के बार बार अनुरोध करने के कारण, कई वर्गों की माँग व सभी आर्थिक गतिविधियों को निर्विघ्न रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार ने वर्तमान ई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है ताकि प्रदेश में प्रवेश बाधा मुक्त हो सके।
देखिए कोरोना के लिए कैसी तैयारिया कर रही हिमाचल सरकार