Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : महिंद्रा सीआईई कंपनी ने वृद्धजनों को बांटे कंबल
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। जन जागृति सेवा संस्थान की ओर से संचालित वृद्ध आश्रम में सोमवार को महिंद्रा सीआईई कंपनी ने कंबल बांटे। कंपनी के कर्मचारियों ने वृद्धजनों का हाल भी जाना। इस मौके पर प्लांट हेड एलएम शुक्ला, आश्रम संचालिका सीमा सिंह, डीएन भट्ट, उज्ज्वल, जगनलाल, शिव शंकर, अनिल कुमार, संजय, मीना सिंह, अभय व प्रतिभा आदि मौजूद रहे।
लो जी, हरदा ने खोल दिए पत्ते, कब लेंगे सन्यास, बताया फेसबुक पर