अल्मोड़ा : पुलिस विभाग से महेश सिंह, एसएसजे परिसर से डॉ. ललित चंद्र योगी को मिला कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान
अल्मोड़ा। आज आशुलिपिक एसएसपी कार्यालय में आशुलिपिक के पद पर कार्यरत उनि (एम) महेश सिंह एवम् डॉ. ललित चंद्र योगी को कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से नवाजा गया है।
ज्ञात रहे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशों के तहत कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों व आम नागरिकों को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस कार्मिक जहां लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ मानवता का भी धर्म निभा रहे हैं, वहीं कई नागरिक लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यो में भी सहयोग कर रहे हैं। ऐसे कार्मिकों व नागरिकों का चयन कर उन्हें कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आशुलिपिक उनि (एम) महेश सिंह ने कोरोना काल में भारत सरकार/उत्तराखण्ड शासन/पुलिस मुख्यालय एवं अन्य विभागों से प्राप्त प्रपत्रों को समय से सम्बन्धित को प्रेषित किये जाने एवं लमगड़ा क्षेत्र में भी शान्ति व्यवस्था ड्यूटी कर्तव्य निष्ठता के साथ किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं डाॅ. ललित चन्द्र योगी, सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा द्वारा लगातार पुलिस कार्यालय, फील्ड के पुलिस जवानों के समक्ष एवं बाजार तथा गांव-गांव में जाकर बिना मास्क के घूमने वालों को मास्क वितरण करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। दोनो योद्धाओं को आज एसएसपी द्वारा कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया गया।