ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर में माघी खिचड़ी का आयोजन, सपत्नीक पहुंचे कुलपति प्रो. भंडारी, भव्य स्वागत—सम्मान
CNE REPORTER, ALMORA
यहां ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगणों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी व उनकी पत्नी संजना भंडारी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बेतालेश्वर मंदिर समिति द्वारा तमाम उन लोगों का यथोचित सम्मान किया गया, जो किसी न किसी रूप में मंदिर समिति को सहयोग देते आये हैं।
समिति द्वारा ग्राम प्रधान तलाड़बाड़ी किशन सिंह तथा प्रधान गरगूंठ मुकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। मंदिर में विशेष सहयोग देने पर स्व. चारू चंद्र उप्रेती की धर्मपत्नी शीला उप्रेती तथा स्व. आनंद सिंह नेगी की पत्नी भगवती नेगी का भी सम्मान हुआ। इस मौके पर आनंद कनवाल, प्रताप कनवाल, सूरज साह, रामअवतार, मुरारी अग्रवाल, हरीश नेगी, हरीकृष्ण कपूर, कैलाश जोशी, पुनीत बगड़वाल, हेमंत रावत, विजय रावत आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सहयोगी जगदीश साह व अशोक धवन का भी सम्मान किया गया। सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में मनीष साह सम्मानित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज साह, संचालन दिनेश गोयल ने किया। इस अवसर पर भगवती पंत, विनीत बिष्ट, बसंत सिंह, हर सिंह, पुनीत बगड़वाल, कार्तिक साह, दिनेश मठपाल, अभय साह, भोपाल साह, हिमांशु साह, राकेश जोशी, प्रकाश बिष्ट, भाष्कर साह, पुष्कर कनवाल, शरद साह, सुमित साह, ललित साह, वकुल साह, धर्मेंद्र, मोहन सिंह, मनोज पासवान, मयंक तिवारी, राहुल गुप्ता, कमल बिष्ट, लाल सिंह, हरीश सतवाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।