Bageshwar: हरियाली तीज महोत्सव में मधु सैनी के नाम रहा तीज क्वीन का ताज

जिलाधिकारी रीना ने दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से…




  • जिलाधिकारी रीना ने दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से एसोसिएश की जिलाध्यक्ष निधि श्रीवास्तव के निर्देशन में यहां पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों के लिए हरियाली तीज महोत्सव आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी रीना जोशी ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता के उपरांत मधु सैनी ने तीज क्वीन का ताज जीता।


महोत्सव के तहत खेल, गीत के बोल पहचानों, पेपर फोल्ड, तीज आदि विविध प्रतियोगिताएं हुई। मधु सैनी को तीज क्वीन के ताज से नवाजा गया। अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। नृत्य में मधु सैनी, प्रिया मेहरा, प्रियांक, गीत में मुध, सरस्वती बिष्ट, अनीता, मेहंदी में मधु, विनीता जोशी, प्रिया, बेस्ट ड्रेस मधु, प्रिया, नीलम मलड़ा, बेस्ट हेयर स्टायल तारा गोस्वामी, सुनीता बिष्ट, नीलम अव्वल रहे। महोत्सव में पुलिस परिवार के बच्चे सगुन बिष्ट की राखी, रिधिमा, सगुन, तन्वी, आयुषी का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान नोडल अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *