सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के तत्वाधान में अल्मोड़ा जिले के कपिलेश्वर महादेव मंदिर में बसंत पंचमी पावन पर्व पर माघी खिचड़ी व खीर के भोग का आयोजन किया गया। भगवान शिव को भोग लगाकर विशाल भंडारा आयोजित हुआ।
इस भंडारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कपिलेश्वरधाम पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कपिलेश्वर महादेव धाम में बसन्त पंचमी पर धर्म द्वार की नींव रखी गई। जिसे दिव्यता से सम्पन्न किया गया। इस भंडारे में क्षेत्र के 52 ग्राम सभाओं के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल रहे।