Bageshwar News: उपभोक्ता अधिकारों के प्रति किया जागरूक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्टीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला खादय पूर्ति अधिकारी कार्यालय में गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाना होगा
।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी। उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के सदस्य रमेश चंद्र सनवाल व हंसी रौतेला ने कहा कि उपभोक्ताओं के कई अधिकार हैं परंतु जागरूकता के अभाव में उन्हें कई बार शोषित होना होता है। उन्होंने उपभोक्ता अधिनियम के प्रावधान व उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को जागरूकता के लिए अभियान चलाने को कहा।
उन्होंने कहा कि आनलाइन खरीदे जाने वाले सामान की गुणत्ता ठीक नहीं होने पर भी उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज की जा सकती है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद भडारी ने उपभोक्ताओं के अधिकार एवं उनकी रक्षा हेतु किए जाने की जानकारी दी। गोष्ठी में गणेश सिंह रावत, अशोक बिष्ट, करन असवाल, उम्मेद सिंह रावत समेत जिला खादय पूर्ति अधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।