अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां ऐतिहासिक नंदादेवी मेले का गत रात्रि रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। गत रात्रि विहान ग्रुप के कलाकारों समेत बालिकाओं…

मां नंदादेवी मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां ऐतिहासिक नंदादेवी मेले का गत रात्रि रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। गत रात्रि विहान ग्रुप के कलाकारों समेत बालिकाओं ने सुंदर कार्यक्रमों से समां बांधा। इधर नंदादेवी मंदिर कमेटी ने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया है।

मां नंदा देवी मेले के अंतिम रोज गत रविवार रात भी रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही। कलाकारों ने अपने हुनर का जादू बिखेर दर्शकों का खूब मन मोहा। गत रात्रि स्टार नाइट में विहान ग्रुप द्वारा राकेश पनेरू, राकेश जोशी व प्रियंका चमियाल के जरिये सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। मंदिर समिति की ओर से सुंदरकाण्ड व बालिकाओं ने गीत व नृत्य के सुंदर कार्यक्रम पेश किए। इधर मां नंदादेवी मंदिर कमेटी के सचिव मनोज सनवाल ने मेले को संपन्न कराने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग देने वाले सभी लोगों समेत जिला व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त् किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *