अल्मोड़ा: कर्नाटक के अथक प्रयास लाए रंग, गांव-गांव पहुंची रसोई गैस, दो दशक पुराना दुखड़ा दूर, पूर्व मंत्री का अभिनंदन

अल्मोड़ा। बेहतर काश्तकारी के लिए पहचाने जाने वाले वाले अल्मोड़ा जिले के विकासखंड हवालबाग के बल्टा, बिंतोला व जखेड़ा गांवों की करीब दो दशक पुरानी…


अल्मोड़ा। बेहतर काश्तकारी के लिए पहचाने जाने वाले वाले अल्मोड़ा जिले के विकासखंड हवालबाग के बल्टा, बिंतोला व जखेड़ा गांवों की करीब दो दशक पुरानी गैस की समस्या का पटाक्षेप हो गया। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के एक माह के सार्थक प्रयासों के बाद इन गांवों के ग्रामीणों को आज गांव में ही गैस उपलब्ध हो सकी। गांव में गैस सिलेंडरों का वाहन पहुंचने से ग्रामीण बेहद खुश हुए और उन्होंने श्री कर्नाटक का अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया और आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लाकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की अलख जगाने के लिए पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक पिछले दिनों गांव-गांव पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा गांव-गांव में खाद्य सामग्री एवं मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया। इसी दौरान उन्हें बल्टा, बिंतोला व जखेड़ा गांवों के ग्रामीणों ने गैस का दुखड़ा सुनाया। उनके संज्ञान में आया कि ग्रामीण करीब 20 साल से गैस की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि कई बार जनप्रतिधियों व विभागीय अधिकारियों के समक्ष समस्या रखी, मगर कोई गौर नहीं फरमाया गया और समस्या जस की तस बनी रही। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वह रसोई गैस के लिए अल्मोड़ा के एनटीडी या लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम का चक्कर काटते आ रहे हैं। तब जाकर उन्हें गैस उपलब्ध हो पाती है। इसमें उनका धन व समय दोनों बर्बाद होता है।
श्री कर्नाटक से ग्रामीणों की यह व्यथा देखी नहीं गई। उन्होंने इसके निदान के लिए अपने स्तर से कार्रवाई शुरू की और अपने विधिक विशेषज्ञ एडवोकेट आजाद खान के माध्यम से इंडियन आयल दिल्ली से पत्राचार कर जनहित में रसोई गैस को गांवो में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने इंडियन आयल के क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद आसिफ व गैस प्रबंधक राजीव कुमार से भी लगातार वार्ता की। तब जाकर श्री कर्नाटक की एक माह की कोशिशों के बाद अब समस्या का समाधान हो सका है।
फलस्वरूप रविवार को बल्टा क्षेत्र में अल्मोड़ा गैस सर्विस का पिकप वाहन विधिवत 80 घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर लेकर इन गांवों में पहुंचा और ग्रामीण उपभोक्ताओं को रसोई गैस गांव में ही उपलब्ध हो सकी। इससे ग्रामीण अत्यधिक खुश हुए। गैस सर्विस द्वारा उन्हें बताया गया कि अब हर माह की 4 तारीख को गांव में गैस पहुंचेगी और अगर उस तिथि को कोई साप्ताहिक अवकाश पड़ा, तो अगले दिन गैस का वाहन पहुंचेगा। इस मौके पर श्री कर्नाटक भी आज इन गांवों में पहुंचे। इससे बेहद खुश ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक का आभार जताया और गांव में पहुंचने पर अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान अर्जुन मेहता, प्रधान प्रतिनिधि महेश लाल, सुरेन्द्र बिष्ट, गोविन्द राम, किशन मेहता, मनोज मेहता आदि समेत कई ग्रामीणों ने श्री कर्नाटक व गैस सर्विस के कर्मचारियों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिटटू कर्नाटक ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए जिला से लेकर शासन स्तर पर लगातार संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के संघर्ष का परिणाम है कि गांव तक गैस पहुंची। श्री कर्नाटक के साथ इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, हेम जोशी, प्रताप मेहता, सुरेन्द्र बिष्ट, मयंक मेहता, राजेन्द्र बिष्ट, आशीष कुमार, गौरव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *