अल्मोड़ा : सालों बाद घर के करीब पहुंच सकी रसोई गैस, झसियाटाना व टाटिक में खुशी, मंच के प्रयास लाए रंग

अल्मोड़ा, 20 अगस्त। ​जिले के निकटवर्ती विकासखंड हवालबाग के झसियाटाना और टाटिक ग्राम सभाओं गैस का वितरण शुरू हो गया है। गौरतलब है कि सालों…

अल्मोड़ा, 20 अगस्त। ​जिले के निकटवर्ती विकासखंड हवालबाग के झसियाटाना और टाटिक ग्राम सभाओं गैस का वितरण शुरू हो गया है। गौरतलब है कि सालों से ये गांव क्षेत्र में घरेलू गैस की सुविधा करीब पर मिलने का इंतजार कर रहे थे। समस्या को हल करने के लिए धर्म निरपेक्ष युवा मंच अल्मोड़ा ने प्रयास किए। आज गैस पहुंचने से ग्रामीण बेहद खुश हुए।
ग्राम प्रधान झसियाटाना प्रेमा देवी व टाटिक की ग्राम प्रधान ममता आर्या समेत समस्त ग्रामीणों ने गैस आपूर्ति की सुविधा दिलाने के लिए धमंनिरपेक्ष युवा मंच के विनय किरौला व उनकी पूरी टीम समेत जिलाधिकारी अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीण किशन सिंह भण्डारी, पंकज कुमार, धीरज कुमार ने बताया कि टाटिक मोटर मार्ग 1997-98 के आसपास बन चुका था लेकिन इसके बावजूद उनके गांव में गैंस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होती थी। धर्म निरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रेमा देवी व ग्राम प्रधान ममता आर्या तथा अन्य ग्रामीणों के सतर प्रयासों से राज्य निर्माण के 20 साल बाद इन गांवों में गैंस आपूर्ति हो सकी है। अब तक ग्रामीणों को 5 किमी दूर धारानौला जाकर एक अदद गैस सिलेंडर प्राप्त करना पड़ता था। जिससे ग्रामीणों का वक्त व धन दोनों खर्च हो रहा था। अब इसकी बचत होगी। तय हुआ है कि गैंस एजेंसी धारानौला से हर तीसरे बृहस्पतिवार को टाटिक-झसियाटाना में गैंस आपूर्ति की जाएगी।
गुरुवार को गैस वितरण के वक्त धर्म निरपेक्ष युवा मंच के विनय किरौला, पवन मुस्युनी, पंकज कुमार, ग्राम प्रधान झसियाटाना प्रेमा देवी, ग्राम प्रधान टाटिक ममता आर्या, दीपक कुमार, धीरज कुमार, किशन भण्डारी, सुंदर लटवाल, अमित चौधरी, कैलाश भण्डारी, हिमांशु भण्डारी, दीपक भण्डारी, धीरज भण्डारी, भाष्कर भण्डारी आदि उपस्थिति थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *