छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस ने 6 माह बाद जंगल से युवती की लाश बरामद कर हत्या का बड़ा खुलासा किया है। रिसदी इलाके की रहने वाली अंजू यादव की हत्या उसी के प्रेमी गोपाल खड़िया ने की थी और लाश को जंगल में 20 फुट गड्डा खोदकर दफना दिया था। बुधवार को पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में लाश को गड्डा खोदकर निकाला गया। गोपाल ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसकी प्रेमिका का भूत परेशान करता था। जिसकी वजह से वह डर के साये में जी रहा था।
आठ महीने से गायब थी युवती
बताया जा रहा है कि युवती 8 माह से गायब थी और परिजनों ने बेटी के गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। यह घटना रबा जिले में ढेलवाडीह के सागौन की नर्सरी की है। यहां रहने वाली 24 साल अंजू यादव 8 माह से लापता थी। मृतिका की मां रमशीला यादव ने जुलाई 2022 में रामपुर चौकी में बेटी के गुमशुदी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मां ने 25 साल के गोपाल खड़िया नाम के युवक पर शक संदेह भी जताया था। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाई और पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।
हत्या कर लाश को दफनाया
मृतक युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोपाल खड़िया को मंगलवार को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वो ईंट भट्ठे में ट्रैक्टर ड्राइवर है और अंजू यादव भी वहां ईंट लोड करने का काम करती थी। दोनों के बीच वहीं मुलाकात हुई और कुछ दिनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। उनका प्रेम प्रसंग तीन साल चला।
मौत के बाद डराता था प्रेमिका का भूत
इसके बाद प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बनाने लगी। शादी के बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होने लगा। इससे परेशान होकर उसने प्रेमिका अंजू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। वह अपनी प्रेमिका को बहाने से ढेलवाडीह के सागौन की नर्सरी में ले गया। जहां उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और नर्सरी में लाश को 20 फुट गड्डा खोदकर दफना दिया। इसके अलावा उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसकी प्रेमिका का भूत परेशान करता था। जिसकी वजह से वह डर के साये में जी रहा था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतका के कंकाल को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर निकाला। मौके पर रामपुर और मानिकपुर चौकी पुलिस मौजूद रही। मृतिका की मां ने बेटी का कंकाल देखकर फूट-फूटकर रोने लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उत्तराखंड : मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक को जलती लकड़ी से रातभर पीटा, मुकदमा दर्ज