Haldwani: मिल गए 52.62 लाख कीमत के खोये फोन, शिकायतकर्ता खुश

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने ढूंढ निकाले मोबाइल सेट इस साल अब तक जिले में 02 करोड़ से अधिक कीमत के फोन…

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने ढूंढ निकाले मोबाइल सेट

इस साल अब तक जिले में 02 करोड़ से अधिक कीमत के फोन हो चुके बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: मंहगा फोन कहीं गुम हो गया, तो पुलिस में शिकायत की। ऐसी शिकायतें सैकड़ों में हैं और खोये फोनों की कीमत लाखों में हैं। शिकायतों पर नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने संज्ञान लिया और इन्हें बरामद करने के लिए पुलिस टीम जुटा दी। पुलिस टीम ने सफलता हासिल की और गत अक्टूबर माह से अब तक 370 लोगों के मोबाइल फोन बरामद कर लिये। जिनकी कुल कीमत 52.62 लाख रुपये बताई गई है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने स्वयं ये फोन फरियादियों के सुपुर्द किए। इस साल कुल 02 करोड़ कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

एसएसपी ने गंभीरता से ली शिकायतें

जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अलग—अलग कंपनियों के महंगे मोबाइल सेट गुम होने की शिकायतें एक के बाद एक पुलिस को मिलती रही। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने फरियादियों की इन शिकायतों को गम्भीरता से लिया और त्वरित कार्यवाही कर खोये मोबाइल फोनों को बरामद करने करने के निर्देश दिए। एसएसपी के आदेश पर एसपी अपराध डॉ. जगदीश चन्द्र व अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश के निर्देशन में सीओ आपरेशन नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मोबाइल खोजने की कार्यवाही शुरू हुई।

विभिन्न प्रदेशों के लोगों की ​​थी शिकायतें

प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2022 से अब तक IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाया गया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 370 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प बरामद कर लिये गए हैं। आज बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में SSP NAINITAL ने इन मोबाइलों को शिकायतकर्ताओं को प्रदान किया और शिकायतकर्ता अपना महंगा मोबाइल सेट वापस पाकर बेहद खुश हुए। उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस साल दो करोड़ के फोन बरामद

माह अक्टूबर 2022 से अब तक पुलिस ने कुल 370 मोबाइल सेट बरामद किए। जो खो चुके थे। इनकी अनुमानित कीमत 52.62 लाख रुपये बताई गई है। वर्ष्र 2022 में अब तक जिले में पुलिस ने कुल 1468 खोये मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस टीम को इनाम

एसएसपी नैनीताल ने बड़ी संख्या में मोबाइन फोन बरामद करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है। फोन बरामद करने वाली पुलिस टीम में संजय कुमार, किशन सिंह कुॅवर, नरेश मेहरा, बलवन्त सिंह बिष्ट व पिंकी जोशी आदि कांस्टेबल शामिल रहे।

इन कंपनियों के थे मोबाइल

माह अक्टूबर 2022 से अब तक रिकवर मोबाईलों में सैमसंग के 34, रियलमी के 56, रेडमी के 47, ओप्पो के 66, वीवो के 67, नोकिया के 05, एमआई के 10, टैक्नो के 14, इन्फिनिक्स के 08, नारजो के 12, वन प्लस के 06, पोको के 05, आईक्यू के 03, मोटोरोला के 03, लैनेवो टैबलेट 01, इन का 01, लावा का 01, आईटल के 03, ऑनर के 02 व अन्य अन्य 26 मोबाइल फोन शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *