जानें पूरा रूट और प्लान
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर 7 अक्टूबर 2025 को हल्द्वानी शहर में निकलने वाली शोभायात्रा के चलते यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यह डायवर्जनप्लान दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। अगर आप 7 अक्टूबर को हल्द्वानी शहर में यात्रा कर रहे हैं, तो इस रूट और ट्रैफिकडायवर्जन की जानकारी होना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है।
शोभा यात्रा का मुख्य रूट (Main Procession Route)
भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर निकलने जा रही शोभा यात्रा लक्ष्मीशिशुमंदिर,बरेलीरोड से शुरू होकर सिंधी चौराहा, रोडवेज, नैनीताल बैंक तिराहा, प्रेम टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग, राजपुरा, आर्मी गेट, तिकोनिया चौराहा, कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा से होते हुए भगवानवाल्मीकिपार्क,तिकोनिया पर समाप्त होगी।
बड़े और मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन
- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी या टीपी नगर/मंडी की ओर आने-जाने वाले सभी माल वाहक (छोटे/बड़े) और अति आवश्यक सेवा वाहन शोभा यात्रा के दौरान बायपासमार्ग का उपयोग करेंगे।
रोडवेज/सिटी/सिडकुल बसों का डायवर्जन
- रामपुर/बरेली/कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें: ये बसें सीधे रोडवेज तक आएंगी, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर तीनपानीसेगोलाबाईपास होते हुए नारीमनतिराहा (काठगोदाम) और तिकोनिया से होते हुए रोडवेज की ओर भेजी जाएंगी।
- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें (रोडवेज/केमू): ये बसें नारीमनतिराहा से तिकोनियाचौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आएंगी। शोभा यात्रा के नैनीताल बैंक तिराहा से प्रेम टाकीज क्रॉसिंग के बीच रहने पर, बसों को तिकोनिया चौराहा पर रोका जाएगा।
- रोडवेज स्टेशन से अन्य रूट: बरेली/रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें शोभा यात्रा की स्थिति के अनुसार वर्कशॉपलाइन, तिकोनिया और $\mathbfनैनीताल रोड}$ के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगी।
छोटे वाहनों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- पर्वतीय क्षेत्र से बरेली/रामपुर रोड जाने वाले छोटे वाहन: ये वाहन नारीमनतिराहा,काठगोदाम से गौलापाररोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- काठगोदाम से शहर हल्द्वानी: जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से नैनीताल बैंक तिराहा के बीच होगी, तब वाहन कॉलटैक्स/हाईडिलतिराहा,महारानीहोटलतिराहा और नैनीतालबैंकतिराहा से अलग-अलग वैकल्पिक मार्गों (जैसे पंचक्की, लालढांठ, दोनहरिया, जेल रोड) पर डायवर्ट किए जाएंगे।
- राजपुरा और तिकोनिया क्षेत्र: शोभा यात्रा के गोल्चा कम्पाउण्ड रेलवे क्रॉसिंग से राजपुरा होते हुए तिकोनिया के मध्य रहने पर, इन दोनों छोर से राजपुराकीओरवाहनोंकाप्रवेशपूर्णरूपसेवर्जित रहेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

