Almora : कर्नाटक खोला में भगवान श्री राम ने किया अभिमानी रावण का संहार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में रामलीला आयोजन जारी है। गत रात्रि रामलीला में रावण-कुम्भकर्ण संवाद, कुम्भकर्ण वध, मेघनाद-लक्ष्मण संवाद, मेघनाद वध, सुलोचना विलाप, रावण-अहिरावण संवाद, अहिरावण वध, राम-रावण युद्ध, रावण वीरगति आदि मुख्य आकर्षण रहे।

नवम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.विद्या कर्नाटक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागतद्य—अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में रामलीला समिति के संरक्षक व संयोजन बिट्टू कर्नाटक तथा समस्त पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
रामलीला मंचन में राम की पात्र दिव्या पाटनी, लक्ष्मण-शगुन त्यागीे, हनुमान-अनिल रावत, रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक, अंगद-दीपक कर्नाटक, मन्दोदरी-रश्मि काण्डपाल, सुलोचना-हर्षिता तिवारी, मेघनाद-डॉ. करन कर्नाटक, अहिरावण-प्रकाश पिलखववाल, विभीषण-अजय बिष्ट आदि ने जीवन्त अभिनय किया। रावण-कुम्भकर्ण तथा रावण-अहिरावण संवाद तथा सुलोचना विलाप नवम दिवस की रामलीला के मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का संचालन बिट्टू कश्यप द्वारा किया गया।