AlmoraUttarakhand

देश की अस्मिता व लोकतंत्र बचाने को एकजुटता से लड़ा जा रहा लोकसभा चुनाव

✍🏻 विधायक मनोज तिवारी की अध्यक्षता में दलों की संयुक्त प्रेसवार्ता
✍🏻 अल्मोड़ा में आप, सीपीआईएम, डीवाईएफआई देंगे प्रदीप को समर्थन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: देश में भाजपा सरकार के रहते लोकतंत्र के लिए भारी खतरा पैदा हो गया है। इसलिए लोकतंत्र व देश की अस्मिता को बचाने के लिए 26 दलों ने एक होकर यह चुनाव लड़ने का बीड़ा उठाया है। यह बात आज यहां ​अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की संयुक्त प्रेसवार्ता में कही गई। जिसमें आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम व डीवाईएफआई ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।

यहां कांग्रेस चुनाव कार्यालय में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार है, तब से लोकतंत्र के लिए खतरा बढ़ते जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भाजपा की सरकार आती है, तो भाजपा की मंशा देश के संविधान को खुर्द—बुर्द करना है और भाजपा सरकार ने श्वेत पत्र जारी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के रहते काला धन वापसी, महंगाई, विकास, अग्निवीर, बेरोजगारी व देश की एकता व अखंडता को लेकर उठे सवालों और अपनी 05 गारंटियों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है। श्री तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग व राजनीतिकरण रोकने, जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस यह चुनाव लड़ रही है। विधायक ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने तथा जनहित के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है और इस गठबंधन में शामिल दल अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में उतरी हैं।

प्रेसवार्ता में मौजूद सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता आरपी जोशी ने कहा कि गत दस सालों में देश में कई चीजों का क्षय हुआ है। जिससे देश गंभीर दौर से गुजर रहा है। ऐसे में देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे में मिलकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आना जरूरी है। वहीं आप नेता आनंद सिंह बिष्ट ने देश में भाजपा की सरकार रहते सभी व्यवस्थाएं चौपट हो चुकी हैं। इसलिए देश हित में चिंतित 26 दलों ने गठबंधन तैयार कर परिवर्तन का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सीट पर आप कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी को भरपूर समर्थन देंगे। डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष युसुफ तिवारी ने कहा कि देश की अस्मिता को बचाने के लिए कई दल जमा हुए हैं। इन दलों ने महसूस किया कि संविधान व लोकतंत्र को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि देश को बेचने वालों को सत्ता से हटाना जरूरी हो गया है। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, आप नेता भुवन जोशी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती