नालागढ़। ऐतिहासिक पीर स्थान मंदिर की जगह पर एक निजी कंपनी द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर को जमीन लीज पर लेने के लिए आवेदन किया है मंदिर की जगह पर निजी कंपनी द्वारा उद्योग लगाने की बात जैसे ही ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों में पीर स्थान मंदिर की जगह पर एक निजी कंपनी को लीज पर देने को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम नालागढ़ को एक ज्ञापन देकर मंदिर की जगह को लीज पर ना देने की बात कही है और साथ ही सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर मंदिर की जगह को किसी भी निजी कंपनी को लीज पर दिया गया तो वह आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि पीर स्थान मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है और उसके आसपास लोगों द्वारा अपने अपनी जमीन पर मकान व दुकान ने बना रखी है जिसके चलते मंदिर पर जगह की कमी आ चुकी है और उसके साथ एक तालाब था जिसे ठीक करके वहां पर बच्चों के खेलने के लिए मैदान व बैठने के लिए पार्क की व्यवस्था की गई है और अब एक निजी कंपनी मन्दिर की जमीन को लीज पर लेने के लिए सीएम जयराम ठाकुर से आवेदन कर रही है ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सूरत में मंदिर की जमीन को लीज पर नहीं देने दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यही मंदिर मंडी या हमीरपुर या रोहडू साइड में बना होता तो आज तक इस मंदिर को सरकारी मंदिर का जहां दर्जा दे दिया जाना था वही मंदिर की जगह पर कभी भी लीज पर देने की बात नहीं होनी थी उन्होंने कहा कि पीर स्थान एक ऐतिहासिक मंदिर है और आज तक सरकार द्वारा मन्दिर को राज्यस्तरीय मेला तो घोषित नहीं दिया गया है ग्रामीणों में मंदिर की जमीन को लीज पर देने को लेकर खासा रोष है और ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा है कि अगर मंदिर की जमीन की और किसी ने आंख उठाई तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।