भारी मशीनों के जरिए सड़क को खोलने के प्रयास
बार—बार धंस रही सड़क, गिर रहा मलबा
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। नैनीताल—हल्द्वानी हाईवे स्थित डेंजर जोन क्वारब में एक बार फिर सड़क मार्ग ध्वस्त हो गया है और वाहनों की तड़के सुबह 3 बजे से ठप है। अधिकारियों की टीम मौके पर है और भारी मशीनों के जरिए मार्ग खोलने के तमाम प्रयस हो रहे हैं। हालांकि बार—बार पहाड़ी से मलबा गिरने से हालात बार—बार खराब हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि क्वारब पुल के पास रविवार सुबह तीन बजे एक ट्रक फंस गया था। यह अल्मोड़ा से आ रहा था। ट्रक को तो जेसीबी की मदद से हटा लिया गया, लेकिन पहले से कमजोर सड़क पूरी तरह धंस गई। फिलहाल मार्ग को खोलने के भरकस प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बार—बार मलबा आने से दिक्कतें पेश आ रही हैं।
सड़क धंसने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। अल्मोड़ा तथा नैनीताल, भवाली, हल्द्वानी, भीमताल से आने वाले कई वाहन वापस भी भेजे गए। क्वारब पुलिस के जवान गोपाल बिष्ट व महिला कांस्टेबल रीता मौके पर मौजूद हैं और यातायात को नियंत्रित करने क प्रयास कर रहे हैं।

इधर स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यहां खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतिबंध के बावजूद इस संकरे सड़क मार्ग से लोडेड ट्रक गुजरते रहे। जिस कारण मार्ग पूरी तरह धंस गया और आवागामन बंद करना पड़ा है। यदि इसी तरह पहाड़ी का ट्रीटमेंट कार्य होने से पूर्व नियम टूटते रहे तो यही सब होता रहेगा।
मौके पर एनएच रानीखेत के जेई ज्ञानेंद्र भी टीम सहित मौजूद हैं। उन्होंने आशंका जाहिर करी कि भारी वाहनों के यहां से गुजरने के चलते सड़क टूटी है। बीच में पंचायत चुनाव के चलते लोडेड ट्रक चालकों को मौका मिल गया और वे बे—रोकटोक यहां से गुजरते रहे। जिस कारण सड़क धंस गई। फिलहाल सड़क को खोलने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।


