Bageshwar News: नन्हे बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर उकेरा हरेला

— हरेला पर्व पर विद्यालयों में धूमधाम से मनाया हरियाली दिवस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां स्कूलोें में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में हरियाली दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वन पंचायत ऐठाण में पौधे रोपित किए। हरेला पर्व पर सुंदर मानव आकृति बनाकर सभी का मन मोह लिया।

एंजल एकेडमी कपकोट के बच्चों ने हरेला पर्व को विशेष तौर से मनाया। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान प्रबंधक भरत गड़िया, प्रधानाचार्य गोविंद सुयाल, गजेंद्र बिष्ट, दीपक ऐठानी आदि मौजूद थे। उधर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। झांकी निकाली और पौधारोपण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी ने कहा कि लोकपर्व प्रकृति के संरक्षण, समृद्धि और संवर्धन के लिए पीढ़ियों से मनाया जा रहा है। इस दौरान अपर्णा कांडपाल, ममता रावल, संजय कुमार, दिनेश कुमार, हिमांशु चौबे, लक्ष्मण नयाल, मोहन सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।

इधर गरुड़ हरेला पर्व के उपलक्ष्य में जूनियर रेडक्रास उड़खुली में तहसीलदार तितिक्षा जोशी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम चला। वन विभाग वज्यूला से 100 विभिन्न प्रजाति के पौधे मिले। इन्हें बंजर भूमि पर रोपा गया। तहसीलदार ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए हम सबको प्रतिदिन पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजन राम, प्रधानाध्यापक शंकर लाल टम्टा, उमेश जोशी, प्रमोद जोशी, दीप चंद्र, निर्मला आर्या आदि मौजूद रहे। इंटर कालेज गागरीगोल में हरेले की पूर्व संध्या पर पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नंदन अलमियां, वीरेंद्र कुमार, हेम उपाध्याय, भुवन बोरा, प्रदीप कुमार, मनोज पांडेय, अंजली खेतवाल, पूजा खेतवाल, आलोक किरन, नवीन तिवारी आदि मौजूद थे।