सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के थाना सोमेश्वर अंतर्गत बिना लाइसेंस के परचून की दुकान में लोगों को शराब पिला रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 6 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 2400 रूपये का जुर्माना वसूला।
गत सायं मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कौसानी मोटरमार्ग में ग्राम जीतब में अपनी परचून की दुकान सुन्दर सिंह बोरा पुत्र आनन्द सिंह बोरा निवासी ग्राम जीतब थाना सोमेश्वर को लोगों को शराब पिलाते पकड़ा। चेक करने पर पाया कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। उसे अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पाया। मौके से शराब की खुली बोतल, दो सीलबंद बोतल व डिस्पोजल भी मिली। इस पर पुलिस ने दुकानदार सुन्दर सिंह बोरा को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ इस अधिनियम के तहत थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना एसआइ गोविन्द सिंह मेहता द्वारा की जा रही है।
इसके अलावा सोमेश्वर थाना पुलिस ने सार्वजिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के अपराध में दो व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लियाा और उनकी चिकित्सीय जांच कराई। बाद मेंं जुर्म इकबाल करने और 500—500 रुपये का जुर्माना भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने भास्कर जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी को सोमेश्वर बाजार और दीवान राम पुत्र बची राम निवासी बिलौरी थाना झिरौली को ताकुला से गिरफ्तार किया।
थाना सोमेश्वर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 3 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। उनसे मौके से 1000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 व्यक्तियों का चालान महामाही अधिनियम के तहत करते हुए 400 रूपये संयोजन वसूला गया।
अल्मोड़ा : परचून की दुकान में शराब पिलाने वाला दुकानदार गिरफ्तार, दो शराबी धरे, आधा दर्जन हुए चालान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद के थाना सोमेश्वर अंतर्गत बिना लाइसेंस के परचून की दुकान में लोगों को शराब पिला रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। इसके…