अल्मोड़ा: गांव में परचून व कास्मेटिक की दुकान में शराब का धंधा

👉 चेकिंग में पकड़ा गया दुकानदार, शराब भी बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के भतरोंजखान थानांतर्गत गांव में अपनी परचून व कास्मेटिक की दुकान में शराब का अवैध धंधा करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। उसके पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान से 10 हजार रुपये की शराब भी बरामद हुई।
थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के ग्राम सौखती में भवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी कोटली मल्ली, तहसील सल्ट, अल्मोड़ा को अपनी परचून व कास्मेटिक की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाते व बेचते पकड़ा। उसकी दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब के 50 पव्वे व डिस्पोजल गिलास मिले। बरामद शराब की कीमत 10,000 रुपये बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी भवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया और भतरौंजखान थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबिल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबिल हरेन्द्र तोमर व हरजिन्दर सिंह शामिल रहे।