HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा लाइनमैन करंट से झुलसा

बागेश्वर: हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा लाइनमैन करंट से झुलसा

✍️ घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जिला अस्पताल रेफर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। शटडाउन के बाद उसे ग्रामीणों की मदद से पोल से नीचे उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट से उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।

कपकोट फीडर की हाईटेशन लाइन सौंग-मुनार में फाल्ट था। हवा चलने से पेड़ गिर गए थे। जिससे तारों को नुकसान हुआ था। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी चरमरा गई। रविवार की सुबह सूपी गांव निवासी लाइनमैन 52 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र कृपाल सिंह पोल पर चढ़ गया। वह फाल्ट को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा था कि हवाई करंट की चपेट में आ गया। वह पोल पर चिपक गया। पास से पीपीएल कंपनी की 33 केवी की लाइन चालू हालत में थी। अन्य साथियों ने सूझबूझ का परिचय दिया। छोटी लाइन का भी शटडाउन करा लिया। लाइनमैन को पोल से ग्रामीणों ने मदद से नीचे उतरा गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में नियुक्त डा. सावित्री ने बताया कि उपचार चल रहा है। लाइनमैन खतरे से बाहर है। इधर, एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि हवाई करंट की चपेट में ठेकेदार का आदमी आ गया। उसने पोल को जकड़ कर पकड़ लिया। जिसके कारण वह नीचे नहीं गिरा। जिसके कारण बड़ी घटना टल गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments