अल्मोड़ा : बिजली के पोल से नीचे ट्रांसफार्मर पर गिरा लाइनमैन, दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा
यहां बिजली के पोल में काम कर रहे लाइनमैन की पोल से नीचे ट्रांसफार्मर पर गिर जाने के कारण मौत हो गई। बेस अस्पताल लाये जाने पर उसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाक के शीतलाखेत ग्राम डोलपोखरा के रहने वाले कृपाल सिंह (38 साल) पुत्र हर सिंह बिष्ट ऊर्जा निगम में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करता था। गुरुवार की सुबह मनान फीडर में ब्रेकडाउन लिया गया था। फाल्ट को दूर करने के लिए कई लाइनमैन काम पर लगे थे।इस दौरान विद्युत पोल में चढ़ा कृपाल नीचे जा गिरा। ट्रांसफार्मर की नुकली बुशिंग से उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची और अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि पूरी तरह से शटडाउन लेने के बाद भी यह हादसा हो गया। लाइन में कई कर्मी भी कार्य कर रहे थे, लेकिन बरसात में हवाई करंट की भी आशंका है। संभवत: मृतक का हाथ छूटने से वह नीचे गिर गया। विभागीय कार्रवाई के अनुसार मृतक के परिवार को 04 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।