सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका सीमा विस्तार की खिलाफत में ग्राम सभाएं एकजुट हो रही हैं। सीमांकन के विरोध में आज हवालबाग ब्लॉक के की न्याय पंचायत खत्याड़ी और न्याय पंचायत फलसीमा की 25 ग्राम सभाओं के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में इन ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल किए जाने से होने वाले नुकसान को लेकर अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अपना सीमा विस्तार करते हुए उन्हें पालिका क्षेत्र में शामिल करना चाहती है। जिसका समर्थन कोई भी ग्राम सभा नहीं कर रही है। ग्राम सभाओं की व्यवस्था पालिका से काफी बेहतरीन है और वह किसी भी हाल में पालिका में शामिल नहीं होंगे। उन्होंन मुख्यमंत्री इस दिशा में सार्थक आदेश जारी करते हुए उन्हें पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं करने की अपील की है।
ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष धीरेनद्र गैलाकोटी, ग्राम प्रधान तलाड़बाड़ी किशन सिंह बिष्ट, प्रधान सरसों नवीन बिष्ट, प्रधान माल राजेंद्र बिष्ट, प्रधान शैलगूंठ हरेंद्र शैली, क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, प्रधान बख देवेंद्र सिंह, प्रधान तलाड़ विनोद कनवाल, हवालबाग मंडल महामंत्री मदन बिष्ट के अलावा फलसीमा, सैकुड़ा, गोलनाकरड़िया, खत्याड़ी आदि शामिल रहे।