HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः जनमानस में जागरूकता लाएगा पुलिस का एलईडी वीडियो वाहन

अल्मोड़ाः जनमानस में जागरूकता लाएगा पुलिस का एलईडी वीडियो वाहन

👉 विश्व योग दिवस पर अल्मोड़ा पुलिस की नई पहल, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः विश्व योग दिवस के मौके पर आज अल्मोड़ा पुलिस ने नई पहल करते हुए ड्रग्स जागरुकता के लिए एलईडी वीडियो वाहन रवाना किया। जिसे योग कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

आज विश्व योग दिवस के मौके पर जनमानस में ड्रग्स जागरुकता लाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस की नई पहल शुरू की। जिसके तहत एलईडी वीडियो वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई। मुख्यमंत्री ने इसके लिए एसएसपी अल्मोड़ा के प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के क्रम में जागरुकता के लिए एएनटीएफ अल्मोड़ा द्वारा बनवाये गए जूट बैग, जूट फाईल कवर आदि को बच्चों व युवक/युवतियों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, विधायक मोहन सिंह मेहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी विनीत तोमर व एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु आदि मौजूद रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments