— 10 घंटों से धधक रहे गढ़सेर रेंज के वन, लीसा स्वाहा
— जब ग्रामीणों ने सूचना दी, तब रवाना हुए वन कर्मी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरूड़ क्षेत्र के गढ़सेर रेंज के जंगल अब जाड़ों में भी धधकने लगे हैं। पिछले दस घंटे से जंगल लगातार आग के आगोश में है। जिसमें कई चीड़ के पेड़ व लीसा स्वाहा हो रहा है। जब ग्रामीणों ने सूचना दी, तब वन विभाग के कर्मचारी मौके के लिए रवाना हुए।
गढ़सेर रेंज के बगुटिया, रियूनी तथा लखमारा के जंगल गुरुवार की देर रात से धधक रहे हैं। दस घंटों से लगी आग पर विभाग अभी तक काबू नहीं पा पाया है। आग से जहां वन संपदा को नुकसान किया है। वहीं वातावरण में भी धुंध छाने लगी है। जो स्वांस तथा दमा के रोगियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। चीड़ के पेड़ के अलावा लीसा भी जंगल में जल रहा है। इससे लीसा ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने घटना की जानकारी वन विभाग को फोन पर सुबह ही दे दी थी, लेकिन दो बजे तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग अन्य जंगलों को भी अपने चपेट में ले लेगी। इधर वन क्षेत्राधिकारी हरीश खर्कवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना शुक्रवार की सुबह उन्हें मिल गई है। दस लोगों की टीम आग बुझाने के लिए भेजा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। साथ ही जंगलों में आग लगाने वालों पर भी विभाग नजर बनाए हुए है।