CrimeNainitalUttarakhand

हल्द्वानी: बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 11 तस्कर गिरफ्तार

✍🏾 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिले में पुलिस का सख्त रुख
✍🏾 एसएसपी के कड़े निर्देशों के चलते चेकिंग अभियान जारी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: आदर्श आचार संहिता के चलते लोक सभा चुनावों के मद्देनजर जिले में पुलिस चौकन्नी है। लगातार चेकिंग कर नजर रखी जा रही है और मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के चलते पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी बीच चेकिंग में भारी मात्रा में शराब के साथ 11 शराब तस्कर गिरफ्तार किए हैं। जिनसे 15 पेटी देशी व विदेशी मदिरा बरामद की गई। इसके अलावा 305 पाउच व 321 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

सघन चेकिंग अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर शराब के साथ तस्कर पकड़े गए हैं। कोतवाली लालकुआं अंतर्गत पुलिस ने नरेंद्र सिरोही पुत्र सचिन सिरोही निवासी शक्ति विहार, हल्द्वानी नैनीताल को ट्रांसपोर्ट नगर को 9 पेटियों में कुल 432 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो लोगों को क्रमश: 123 पाउच व 28 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना चोरगलिया अंतर्गत आल्टो कार संख्या UK 04-N-4660 से चेकिंग के दौरान चन्दन सिह राणा निवासी बागजाला देवलातल्ला, थाना काठगोदाम को 241 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना बनभूलपुरा अंतर्गत कार संख्या UK 04 AH 8270 से इन्द्रजीत सिंह निवासी गुरूनानक पुरा, भोटिया पड़ाव के कब्जे से 48 अद्धे अंग्रेजी शराब जवाहरनगर के पास से बरामद किए गए। जिसे गिरफ्तार किया गया है। थाना कालाढूंगी अंतर्गत पुलिस टीम ने तेह स्टोन क्रेशर बैतखेड़ी बैलपड़ाव क्षेत्र से सोना सिंह उर्फ सोनू निवासी ग्राम इटब्बा बन्नाखेड़ा, थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर को मोटर साईकिल संख्या UK 06 AZ 9226 बजाज CT-100 पर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त कोतवाली मल्लीताल में 51 पव्वे देशी शराब, कोतवाली भवाली पुलिस ने 110 पव्वे देशी शराब, कोतवाली रामनगर पुलिस ने 02 मामलों में क्रमश: 100 पाउच व 54 पाउच कच्ची शराब तथा थाना भीमताल की पुलिस ने 51 पव्वे देशी शराब बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती