अल्मोड़ा। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने खूट धामस क्षेत्र की ग्रामसभा मटेना अधार में हरेला पखवाड़ा के तहत आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और ऐसे कार्यक्रमों को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि पौध लगाएं लेकिन उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें।
हरेला पखवाड़े के तहत धामस न्याय पंचायत की ग्राम सभा मटेला-अधार में वृहद वृक्षारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम आयाजित हुआ। क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्री कर्नाटक ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रवासियों को दो-दो फलदार वृक्ष इस शपथ के साथ प्रदान किए गए कि हम इन वृक्षों को जीवित रखने के साथ ही उनकी हिफाजत करेंगे। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने समस्त क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट कहा कि सघन वृक्षारोपण करने के साथ ही अपने-अपने घरों में ग्रामीणों ने पौधा रोपण की जिम्मेदारी ली है, जो काफी प्रेरणादायी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर भी सजग रहने की जरूरत बताई। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने सभी उपस्थित मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं एवं बच्चों को हस्त निर्मित वासेबल मास्क उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार की ओर रूख करते हुये अपने क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये आर्गेनिक खेती समेत मुर्गी पालन, बकरी पालन, डेरी उद्योग व मौन पालन आदि की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को शिंगल विंडो सिस्टम के तहत औपचारिकता व गारंटी के बगैर ही बैंकों से ऐसे युवाओं को ऋण या अनुदान देना चाहिए। ताकि गांवों से पलायन रूके और गांव का पानी एवं जवानी गांव के काम आ सके ।
अति विशिष्ट अतिथि हरीश बनौला व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में विकास में पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश रौतेला ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों को टैन्ट आदि की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गौरव काण्डपाल तथा संचालन प्रधान गोपाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान धामस भगवत सिंह बिष्ट, प्रधान देवलीखान मोहित जोशी, प्रधान डोबा गोपाल तिवारी, प्रधान बसगांव बाला दत्त काण्डपाल, सरपंच मटेला अधार हीरा बल्लभ, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, पूरन काण्डपाल, हरीश जोशी, पूरन राम, भुवनेश्वर राम, विनोद कुमार, गिरीश बिष्ट, संजय बाल्मिकी, अजय बिष्ट, खष्टी बल्लभ, देव सिंह नेगी, रोहित शैली, हेम चन्द्र जोशी, प्रकाश मेहता आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे।
अल्मोड़ा: पौध लगाएं लेकिन हिफाजत भी करें- बिट्टू, मटेना अधार में वृहद पौधारोपण
अल्मोड़ा। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने खूट धामस क्षेत्र की ग्रामसभा मटेना अधार में हरेला पखवाड़ा के तहत आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम…