सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा साबित हो रहे क्वारब डेंजर जोन को सुधारने के लिए अब युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। हाल के दिनों में जनता और विपक्ष की तीखी आलोचना झेल रही सरकार और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई थी। आखिरकार, संबंधित विभाग को अब सख्त निर्देश मिले हैं कि हर हाल में यातायात को सुचारू रखते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसी कारण, अब यहाँ रात में भी काम चल रहा है।
मौके पर मौजूद एनएच के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि पहले बारिश के कारण काम में रुकावट आ रही थी, लेकिन क्वारब में अब काम सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ यातायात को बिना बाधा के चालू रखना है, वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य को गति देना भी एक बड़ी चुनौती है। इन चुनौतियों के बावजूद, अब रात 10 बजे से 2 बजे तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस काम में लगभग 40 से 50 ट्रक मलबा हटाने में लगे हैं, ताकि जल्द से जल्द यह रास्ता सुरक्षित बन सके। क्या यह काम समय पर पूरा हो पाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा।
देर रात तक चल रहे सड़क कटान के काम के दौरान एनएच के अधिशासी अभियंता के अलावा सहायक अभियंता केएस बिष्ट, अपर सहायक अभियंता जगदीश पपनै, जेनेंद्र कुमार, संबंधित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर अजय आदि मौजूद रहे। इधर इस विषय में CNE की NH के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी से खास बातचीत भी हुई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जन हित को प्राथमिकता देते हुए विभाग अपनी जिम्मेदारी का पूरे कर्तव्यनिष्ठा के साथ अनुपालन कर रहा है।

