— 15 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव व 15 लोग सचिव बने
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर कांग्रेस कमेटी बागेश्वर का वृहद स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इस जम्बो कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्ष 15 महासचिव व 2 प्रवक्ता बनाये गए हैं।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील पांडेय ने अपनी टीम बना डाली है। उनके द्वारा गठित कार्यकारणी में पंकज परिहार, राजेंद्र मेहता, दीपक मिश्रा, जयदीप कुमार, गिरीश भट्ट, कुंदन गोस्वामी, रिजवान खान, हरीश कुमार, खालिद हुसैन, कुंदन मटियानी, चंदन राम, पिंटू धपोला, उमेश मनराल, रोहित खैर, भूपेंद्र घनोला को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा विशाल रावत, संजय उपाध्याय, फिरोज खान, बबलू मटियानी, जगदीश पाण्डे, किरण हुलरिया, नागेन्द्र मनवाल, राकेश भट्ट, कमल कोहली, माे. वाशिम (निक्का), किशोर कुमार, योगेश भैसोड़ा, नरेंद्र जोशी, सुनील कुमार को महासचिव बनाया है।
वहीं रमेश दफोटी, आशीष पाल, प्रियांशु पाण्डे, मोनिश खान, दीपक पाण्डे, मो. जुनेद, मो. इमरान, चंदन कोरंगा, दिव्यांशु कुमार, अनवर, लोकेश पाण्डे, निखारिका सिंह, हिमांशु खैर, सागर कुमार, अंकित पाण्डे सचिव बने हैं और उमेश उपाध्याय व विनोद थापा को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारिणी में वरुण लुथड़ा को कोषाध्यक्ष, मनोज पांडेय मीडिया प्रभारी व संस्कार भारती, निक्कू, आशीष कोहली, नितिन, अनिकेत, गौरव को सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है। डॉ. जीवन पाण्डे सहित 15 सदस्यों को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है।