सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस का किराएदार सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन मकान मालिकों के चालान करते हुए 05—05 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर प्रभारी कोविड सेल के प्रभारी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चल रहा है। नगर क्षेत्र अंतर्गत तिनाराधार, खत्याड़ी में सुंदर सिंह का चालान कर कोर्ट भेजा गया जबकि तिनाराधार खत्याड़ी में ही हरीश सिंह कनवाल व बेस अस्पताल खत्याड़ी के निकट सीमर अहमद का चालान कर उनसे मौके पर 05—05 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इनके मकानों में बिना सत्यापन के ही बाहरी व्यक्ति किराएदार पाए गए।
यह चालान पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत किए गए।इधर निरीक्षक हरेन्द चौधरी ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वह अपने मकान में किसी भी बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन के ही किरायेदार न रखें और बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी।