CNE REPORTER/अल्मोड़ा जनपद में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार या मजदूर रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत ने मंगलवार को थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार और मजदूर न रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही, सभी को जल्द से जल्द अपने यहां रखे गए किरायेदार व मजदूरों का सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गई, ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
इस दौरान पुलिस ने 50 किरायेदार और मजदूरों का सत्यापन किया। निरीक्षण में, बिना सत्यापन एक किरायेदार रखने पर एक मकान मालिक के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और ₹5000 का नगद चालान किया गया। जनपद पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

