विक्की पाठक
मोटाहल्दू। आज सुबह टच गोल्ड लेडीज एंड जेंट्स पार्लर से पकड़े गए दो महिलाओं सहित पांचों लोगों को तो जो सजा मिली वह तो अपनी जगह लेकिन कुछ अन्य लोगों को इस प्रकरण में ऐसी सजा मिली कि वे इसे आसानी से नहीं भूल सकेंगे। प्रकरण में पुलिस द्वारा उक्त तीनो युवकों के विरुद 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जबकि कोई लिखित तहरीर न मिलने पर दोनों युवतियों को चेतावनी दे कर उनके जानने वालों के सुपुर्द कर दिया गया।
वही हल्दूचौड़ चौकी के प्रभारी अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गोल्डन टच के मकान मालिक वह दोनों लड़कियों के मकान मालिकों के 10— 10 हजार के कोर्ट चालान कर दिए हैं। इस घटनाक्रम में लिप्त स्विफ्ट कार संख्या यू पी 13 एक्स 1313 को कागज पूरे न होने की वजह से सीज कर दिया गया है। चौकी प्रभारी ने कहा कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाक्रम की पूनर्वर्ती ना हो इसके लिए पुलिस का लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।