Almora News : उत्तराखंड में लागू हो भू—कानून, करणी सेना का पूर्ण समर्थन, अल्मोड़ा पहुंचे रा. राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष, भव्य स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कुणाल सिंह आज अल्मोड़ा पहुंचे। जहां क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही उत्तराखंड में भू—कानून लागू करने के लिए जारी संघर्ष को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करने के साथ ही आंदोलन की शुरूआत करने के भी संकेत दिये।
होटल शिखर में आयोजित प्रेस वार्ता में ठाकुर कुणाल सिंह ने कहा कि करणी सेना जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत रही है। आरक्षण, ‘लव ‘जिहाद’, धर्मांतरण, हिंदुत्व, समाज में व्याप्त नशाखोरी आदि मुद्दों पर करणी सेना अपनी मुहिम लगातार जारी रखे हुए है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
संगठन युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए व उन्हें नशे से दूर रखने के लिए, समाज के जन कल्याण कार्यों के लिए, वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज जो उत्तराखंड को बचाने के लिए भू कानून की मांग करी जा रही है उसके लिए पूरी करणी सेना प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर इस भू—कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री अमरेन्द्रन प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, मनोज बिष्ट, राहुल नेगी, विशाल नेगी, राहुल सिंह बिष्ट, नितेश तिवारी, रविंद्र सिंह, नीरज सिंह, गोकुल सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरें
हल्द्वानी : सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के डॉ. भैसोड़ा का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी
वाराणसी में मोदी ने किया 1583 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
Uttarakhand : सीएम धामी ने नियुक्त किये दो नए पीआरओ, जारी हुए आदेश