सीएनई रिपोर्टर, जैंती
भारतीय जनता पार्टी के लमगड़ा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दर्शन रावत ने आत्मनिर्भर भारत के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग देने की आवश्कयता बताई और पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता महेश नयाल ने सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत विकास विषय पर अपनी बात रखी जबकि तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला वैचारिक मुख्यधारा के बिंदु पर प्रकाश डाला। अंतिम व चतुर्थ सत्र के मुख्य वक्ता अनिल शाही ने वर्ष 2014 के बाद भारत की बदलती राजनीति विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया। चार सत्रों के बाद प्रशिक्षण के समापन की घोषणा मंडल अध्यक्ष संजय डालाकोटी ने की। यह प्रशिक्षण शिविर चायखान में वन विभाग के अतिथि विश्राम गृह में आयोजित किया गया था। जिसके पालक पूर्व मण्डल अध्यक्ष बालम कपकोटी रहे। प्रशिक्षण लेने वालों में मण्डल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित शक्ति केंद्रों के प्रभारी शामिल हैं।
जैंती न्यूज: भाजपा कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समझाई विविध विषयों की बारीकियां, लमगड़ा मंडल का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
सीएनई रिपोर्टर, जैंतीभारतीय जनता पार्टी के लमगड़ा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस के प्रथम सत्र में…