लालकुआं| हल्द्वानी से ड्यूटी कर साइकिल से बिंदुखत्ता आ रही युवती को एक अज्ञात युवक ने रास्ते में दबोच कर जबरन बलात्कार का प्रयास किया तथा मारपीट करते हुए शरीर में कई स्थानों पर दांत से काट दिया। इस मामले में पुलिस ने लालकुआं के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बुधवार की शाम लालकुआं के बिंदुखत्ता में इंद्रानगर प्रथम निवासी युवती हल्द्वानी से ड्यूटी कर साइकिल से बिंदुखत्ता आ रही थी कि हल्द्वानी स्टोन क्रेशर लालकुआं से भगवती मंदिर जाते समय सुनसान जगह पर एक अज्ञात युवक ने युवती छेड़छाड़ करते हुए उससे जबरन बलात्कार का प्रयास किया तथा मारपीट की। इसी दौरान मौके पर कुछ लोगों के आ जाने पर युवक भाग गया। जहां युवती ने उक्त बदमाश की मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया और कोतवाली पहुंच तहरीर दी।
मामले में तत्काल पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 376, 506, 511 और 354 (घ) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। टीम ने कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे हुए कई कमरों को खंगाला तो एक व्यक्ति को उक्त महिला का पीछा करते हुए देखा गया। जहां पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए 28 वर्षीय राहुल सक्सेना पुत्र रामेश्वर सक्सेना निवासी लाइनपार संजय नगर हाथी खाना कोतवाली लालकुआं को गिरफ्तार कर लिया। इधर पीड़िता ने पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
धामी कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, एक क्लिक में पढ़ें