HomeBreaking Newsहल्द्वानी/लालकुआं : सांड ने सींग युवक के आर पार हुए, बहन के...

हल्द्वानी/लालकुआं : सांड ने सींग युवक के आर पार हुए, बहन के घर आए योगेश की मौत से परिवार में कोहराम

हल्द्वानी/लालकुआं | लालकुआं से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां आवारा सांड ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में सांड के सींग युवक के सीने के आर पार हो गए जबकि साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी लाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। साथी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।

धारचूला निवासी 25 वर्षीय योगेश पुत्र जगत सिंह अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता आया हुआ था, शुक्रवार देर शाम 9:30 बजे करीब वह बहन के पड़ोस में ही रहने वाले युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह के साथ हल्द्वानी की ओर जा रहा था, जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे। आनन-फानन में आसपास के लोग निजी वाहन से योगेश को सुशीला तिवारी अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई। योगेश की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथी युवक पुष्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि, बीते दिन ही जिलाधिकारी ने आवारा पशुओं को लेकर संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में डीएम ने पशुओं को खुले में छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ करवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि, जो पशु स्वामी अपने पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं जिससे आये दिन दुर्घटना होती है। ऐसे पशु स्वामियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के प्रावधानों और पब्लिक न्यूसेंस, रोड सेफ्टी के नियमों तहत एफआईआर दर्ज करने एवम अन्य दंडात्मक कार्यवाही होगी।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था जिसमें पशुओं को पकड़ा भी गया था बावजूद इसके दिन-प्रतिदिन शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है जो आए दिन किसी ना किसी की मौत की वजह बन रहे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments